प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम में स्नान के दौरान बुधवार को तीन लोग डूब गए। जल पुलिस के जवानों ने दो लोगों को बचा लिया, लेकिन मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) के 21 वर्षीय रिश्तेदार हर्ष शर्मा की मौत हो गई। इससे परिवार और रिश्तेदार गम में डूब गए। घरवाले बिना पोस्टमार्टम करवाए ही शव को लेकर चले गए। बताया गया है कि प्रमोद शर्मा कानपुर नगर में सीएफओ हैं। उनके भांजे का साला हर्ष शर्मा था, जो हापुड़ का रहने वाला था। मंगलवार को सीएफओ अपने परिवार व रिश्तेदार के कुल 12 सदस्यों के साथ प्रयागराज आए। यहां एक होटल में सभी लोग ठहरे और बुधवार सुबह संगम स्नान के लिए किला घाट पर पहुंचे। किलाघाट पर सभी लोग दो नाव पर सवार होकर संगम पहुंचकर स्नान करने लगे। इसी दौरान तीन लोग स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर जल पुलिस के जवान और गोताखोर पानी में कूद पड़े। उन्होंने दो लोगों को बचा लिया लेकिन हर्ष शर्मा डूब गया।
हादसे की खबर पाते ही सीएफओ प्रयागराज आरके पांडेय भी संगम पहुंच गए। जल पुलिस के जवानों और गोताखोरों ने हर्ष शर्मा को किसी तरह बाहर निकाला और फिर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिवार में मातम छा गया। इंस्पेक्टर दारागंज ज्ञानेश्वर मिश्रा का कहना है कि संगम में स्नान के दौरान डूबने से सीएफओ कानपुर के रिश्तेदार की मौत हुई है। परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया है।