हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला हंडिया क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक युवक पर अपनी ही मौसेरी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। पीड़िता ने हंडिया थाने में अपनी बहन के बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को उसके ही बहन का लड़का बहला-फुसलाकर फरार हो गया है। पहले तो लोकलाज और समाज के डर से परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी, लेकिन बेटी की काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पीड़िता ने मजबूरी में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि हंडिया पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। इस लापरवाही से पीड़िता और उसके परिवार को मानसिक रूप से काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
मामला पारिवारिक रिश्तों को कलंकित करने वाला है, जहां एक युवक ने अपनी ही मौसेरी बहन को लेकर भागने जैसा शर्मनाक कदम उठाया। पुलिस की निष्क्रियता से न सिर्फ पीड़िता दुखी है, बल्कि क्षेत्र में भी रोष व्याप्त है।
पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और जल्द से जल्द बेटी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।