हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। टोल प्लाजा पर कार्यरत कर्मचारियों को अकारण सेवा से हटाए जाने के विरोध में श्री राधे राधे टोल यूनियन ने जोरदार आक्रोश जताया। यूनियन अध्यक्ष कन्हैया लाल यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने परियोजना निदेशक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि अकारण निकाले गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाए तथा सभी कर्मियों को पीएफ और ईएसआई की सुविधाएं भी प्रदान की जाएं।
कन्हैया लाल यादव ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या उचित कारण के कर्मचारियों की सेवा समाप्त करना अन्यायपूर्ण है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो यूनियन बड़े आंदोलन की राह अपनाएगी।
इस अवसर पर ओमप्रकाश यादव, देवानंद, विमल चतुर्वेदी, सत्येंद्र यादव समेत मुंगारी, उमापुर और हरो टोल प्लाजा के अनेक कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने एकजुट होकर कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया। यूनियन ने प्रबंधन से जल्द सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।