प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कोरांव पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिनके कब्जे से 42.660 किलोग्राम अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक नितेन्द्र कुमार शुक्ला, आबकारी निरीक्षक आयुष राय, दरोगा प्रेमशंकर, दरोगा गिरीशचन्द्र राय, दरोगा कृष्ण कुमार व थाना कोरांव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण सुरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र गेंदालाल निवासी बसहा बड़ोखर थाना कोरांव व वीपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पुत्र मुन्नालाल विश्वकर्मा निवासी हड़िया मानपुर थाना कोरांव को थाना क्षेत्र के ग्राम वंशीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से 42.660 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व परिवहन में प्रयुक्त वाहन (टाटा मैजिक) बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ पर अभियुक्तगण ने बताया कि हम लोग मध्य प्रदेश से गांजा लेकर आते हैं और अपने गांव के आस-पास फुटकर में बेचते है। गांजा बेचने पर मिले पैसे को आपस में बांट लेते है।