Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा निवासी मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त प्रोफेसर का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा के तरवाई गांव निवासी शिक्षक समाजसेवी के पिता मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त प्रोफेसर का निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार मेजा के देवहटा गंगा घाट पर किया गया। उनके शिक्षक पुत्र ने मुखाग्नि दी है। 
बता दें कि मेजा के तरवाई गांव निवासी शिक्षक अनुराग पाण्डेय के पिता मध्य प्रदेश के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ बी.के. पांडेय का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और अपने पीछे नाती-पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को देवहटा गंगा घाट पर किया गया। डॉ बी.के. पांडेय मध्य प्रदेश सरकार में काफी उच्च पदों को सुशोभित किया। जिसमें डिग्री कालेज छतरपुर से लेक्चर के रूप में सेवा शुरू की। उसके बाद प्रोफेसर मॉडल साइंस कॉलेज रींवा में रहते हुए जूलॉजी के प्रोफेसर हेड के दायित्व का कई सालों तक निर्वहन किया। उसके बाद गवर्मेंट पीजी कालेज के प्रिंसिपल के दायित्व को निभाते हुए रजिस्टर पद को शुशोभित किया। डॉ पाण्डेय पब्लिक सर्विस कमीशन के इक्स्टर्नल एक्सपर्ट भी रहे। कई विश्वविद्यालयों के एक्सपर्ट जिसमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय, कानपुर विश्विद्यालय, रीवा विश्विद्यालय, गया इनवर्सिटी के एक्सपर्ट के रूप में काम किया। डॉ पाण्डेय बहुत सहज सरल मृदु भाषी थे और वह हमेशा अपने कर्म को प्रधानता दी। डॉ पाण्डेय के दोनों बेटे सरकारी सेवा में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad