Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चोरी की हाइवा ट्रक की दो बैटरी व चोरी की बाइक के साथ मेजा पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

SV News

मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। जिसके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व चोरी की हाइवा ट्रक की दो बैटरी बरामद किया गया। शनिवार को कोतवाल राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा अमित कुमार थाना मेजा, हेड कांस्टेबल राजकुमार गुप्ता, कांस्टेबल विपिन कुमार व कांस्टेबल अखिलेश यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित दो अभियुक्त अभियुक्त शैलेष कुमार निषाद पुत्र स्व. समरजीत निषाद निवासी सिंहपुर कला भटौती थाना मेजा व शिवबोध बिन्द पुत्र श्यामनरायण बिन्द निवासी बारीपुर नेवढिया थाना मेजा को शनिवार को मुखबिर की सूचना पर एनटीपीसी से डाबर जाने वाले मार्ग थाना क्षेत्र मेजा से गिरफ्तार किया गया। कोतवाल राजेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व हाइवा ट्रक की चोरी की दो बैटरी बरामद की गयी।
थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि थाना स्थानीय पर 24 अप्रैल को आवेदक बरमशंकर सिंह पुत्र स्व. सूर्यवली सिंह निवासी ग्राम सिंहपुर कला थाना मेजा द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात चोरों द्वारा वादी की मोटसाइकिल UP 70 GP 9374 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु थाना मेजा पुलिस द्वारा टीम का गठन कर प्रयास किया जा रहा था। जिसके क्रम में शनिवार को थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मेजा से अभियुक्त शैलेष कुमार निषाद उपरोक्त व अभियुक्त शिवबोध बिन्द उपरोक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल UP 70 GP 9374 तथा हाइवा ट्रक की चोरी की गयी दो बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।  
पूछताछ करने पर उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह लोग यह मोटरसाइकिल 24 अप्रैल को सिंहपुर कला गांव में दोपहर में एक घर के बाहर से चुरायी थी तथा बैटरी उसी रात में ही भटौती प्लांट के बाहर खडी हाइवा ट्रक से चुराया था, जिसे वह लोग बेचने ले जा रहे थे। तभी पुलिस टीम के हत्थे चढ़ गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad