हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। हंडिया थाना क्षेत्र के पूरे गोबई गांव के सामने स्थित रेलवे ट्रैक पर शनिवार देर रात एक अधेड़ व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची हंडिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास प्रतीत हो रही है। अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या कागजात नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके की स्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटकर आत्महत्या या दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। घटना के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास के थानों को भी शव की जानकारी भेज दी है, ताकि पहचान सुनिश्चित की जा सके।