Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सिकंदरा में नहीं लगा गाजी मियां का सालाना ऐतिहासिक मेला, बैरिकेडिंग कर रोकी गई भीड़

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। सिकंदरा कस्बा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर रविवार से लगने वाला दिन दिवसीय सालाना बड़ा मेला प्रशासन द्वारा रोक लगाने से नहीं लग पाया। सालाना बड़े मेले में लाखों लोगों की भीड़ होती थी। लेकिन पुलिस की जगह जगह बैरिकेडिंग और रूट डायवर्जन से लोग कस्बे में घुस नहीं पाए। दरगाह के मेनगेट पर पुलिस द्वारा ट्रिपल बैरिकेडिंग की गई थी। मुख्य मार्ग सहित सभी रास्तों को सील कर दिया गया।
गंगानगर के सभी थानों की पुलिस सिकंदरा कस्बे में मुस्तैद रही। भीड़ को रोकने के लिए डेढ़ प्लाटून पीएससी भी लगाई गई थी। खेतों और पैदल मार्गो से चोरी चुपके इक्का-दुक्का जो लोग पहुंचे भी वह दरगाह के दरवाजे के सामने की गई बैरिकेडिंग पर ही माला फूल चढ़ाकर अपनी मन्नत उतारी। कुछ लोग दरगाह के पीछे की दीवारों पर सजदा करते हुए नजर आए। पुलिस लोगों को खदेड़ती रही।
सिकंदरा में महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी मियां की दरगाह बनाई गई है। जिस पर रविवार और बुधवार को रौजा मेला लगता है। बैशाख माह में तीन दिवसीय बड़ा मेला लगाता है जिसमें आस पास के जिले से लोग सिन्नी प्रसाद चढ़ाने आते है और काफी भीड़ होती है। सालाना बड़ा मेला से गाजी मियां की ऐतिहासिक बरात बहराइच के लिए जाती है। 23 मार्च से रौजा मेला पर रोक लगी है। 11 मई से होने वाले सालाना मेले को भी प्रशासन ने पाबंद कर दिया।
एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद और दुकानदारों के साथ बैठक कर मेला न लगाने का आदेश दिया। सालाना मेला पर पाबंदी लगाने के बाद भी रविवार को हजारों लोग सिंकदरा पहुंचे। लेकिन उनको कस्बे के अंदर जाने नहीं दिया गया।पूरे दिन पुलिस भीड़ से जुझती रही। थानाध्यक्ष बहरिया महेश मिश्रा और चौकी इंचार्ज सिंकदरा शिव प्रसाद वर्मा पुलिस बल के साथ मार्च करते रहे और लोगों को समझा बुझा कर वापस कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad