प्रयागराज (राजेश सिंह)। शासन ने 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। जिसमें प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रहे तरुण गाबा का तबादला किया गया है और आईपीएस अधिकारी जोगेंदर कुमार को प्रयागराज कमिश्नरेट का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है।
बता दें कि 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा को प्रयागराज से स्थानांतरित कर पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं 2007 के आईपीएस अधिकारी जोगेंदर कुमार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र से स्थानांतरित कर प्रयागराज पुलिस कमिश्नर की कमान सौंपी गई है।