प्रयागराज (राजेश सिंह)। रामकृष्ण आश्रम के सचिव से 2.52 करोड़ की ठगी के मुकदमे में वांछित चल रहे डिप्टी बैंक मैनेजर के घर मंगलवार रात ग्वालियर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने घरवालों से पूछताछ करते हुए अभियुक्त शोएब के भाई को पकड़ लिया। इस पर कुछ लाेगों ने अपहरण का हल्ला मचा दिया, लेकिन करेली थाने की पुलिस के समझाने पर वह मान गए।
बताया गया है कि ग्वालियर में रामकृष्ण आश्रम के सचिव से ठगी हुई थी। बीते माह वहां की पुलिस ने बंधन बैंक के शाखा प्रबंधक, महिला कर्मचारी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला था कि अभियुक्तों ने बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर ठगी की थी।
इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गई थी। विवेचना आगे बढ़ने पर पता चला कि ठगी के 1.30 करोड़ रुपये प्रयागराज स्थित इंड्सइंड बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए थे। इस बैंक में सेल नाम की कंपनी का खाता खोला गया था, जिसके अकाउंट में पैसा पहुंचा था। तब एसआइटी की टीम ने बैंक पहुंचकर छानबीन की और फिर मामले में करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर निवासी शोएब की संलिप्तता सामने आई।
इसी आधार पर एसआइटी ने इंड्सइंड बैंक के डिप्टी मैनेजर शोएब की तलाश में मंगलवार रात छापेमारी की। कहा गया है कि वांछित अभियुक्त के पकड़े जाने पर ठगी से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। करेली थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश मौर्या का कहना कि ठगी के मामले में वांछित शोएब की तलाश में ग्वालियर पुलिस ने छापेमारी की थी।