थरवई, प्रयागराज (राजेश सिंह)। बस महुआ गांव में दबंगों द्वारा एक महिला और उसकी नाबालिग दो बेटियों के साथ मारपीट की गई है घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना कीजांच शुरू कर दी है। पीड़िता संगीता यादव पत्नी बलवंत यादव ने थरवई थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने आंगन में स्नान कर रही थीं, तभी पड़ोसी राहुल और देवेंद्र (पुत्रगण वीरेंद्र) झांकने लगे। विरोध करने पर दोनों आरोपियों ने अपने घर से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर संगीता के घर में घुसकर हमला कर दिया आरोप है कि राहुल और देवेंद्र के साथ उनकी मां कुसुम देवी, बहन प्रीति और अन्य आरोपी राम मूरत ने मिलकर संगीता को बुरी तरह पीटा। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आईं संगीता की बेटियां स्वाति और सुनेना को भी लाठी-डंडों से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पीड़िता की तहरीर पर राहुल, देवेंद्र, कुसुम, प्रीति और राम मूरत के खिलाफ जानलेवा हमले समेत बीएनएस और आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।