प्रयागराज (राजेश सिंह)। मिर्जापुर राजमार्ग पर महुआरी गांव के सामने रविवार शाम सड़क पार कर रहे दो लोगों को रौंद दिया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। इसके बाद कार सड़क किनारे खडे माल वाहक को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में बैठे छह लोग भागने लगे। दो को मौजूद लोगों ने पकड़ लिया।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के लवायन कला गांव निवासी 45 वर्षीय कमलेश कुमार निषाद बिल्डिंग बनाने का सामान किराये पर देता था। रविवार को वह सामान पहुंचाकर अपने पड़ोसी 40 वर्षीय महाबली के साथ घर लौट रहा था। महुवारी के समीप गाड़ी खड़ीकर दूसरी साइड पर पान खाने चले गए। लौटने लगे तो सड़क पार करते समय शहर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंदते हुए पास खड़े माल वाहक से टकराने के बाद डिवाइडर से जा भिड़ी।
तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों के शव को अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिवार वाले पहुंच गए। मृतक कमलेश और महाबली के दो-दो बच्चे हैं। वहीं लोगों की माने तो कार में मौजूद लोग नशे में थे।