Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज के पुराने शहर में बिजली कटौती को लेकर जन कल्याण समिति ने दिया ज्ञापन

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। पुराने शहर में इन दिनों बिजली कटौती को लेकर शहर के लोगों को जीना हो गया मुहाल जनता की परेशानी को देखते हुए इलाहाबाद जन कल्याण समिति ने एडवोकेट मोहम्मद सद्दाम हुसैन कड़ी नाराजती जाहिर की है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिजली व्यवस्था को सुधार हेतु चेतावनी दी है साथी साथ एडीएम सिटी प्रयागराज को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया है कि करेली कीडगंज झूंसी, तेलियरगंज,मीरापुर. करेली झूंसी, तेलियरगंज,.अटाला. दरियाबाद. चौक. बलुआ घाट. नैनी. एवं पूरे शहर में में यह समस्या लगातार बनी हुई इसको जल्द से जल्द सही कराया जाए जिला जनता को होने वाली परेशानियों को सामना न करना पड़े इसके लिए दिया गया ज्ञापन।
आप को बता दे, इलाहबाद जन कल्याण समिति अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद हन्जला ने कहा प्रयागराज में लगातार और अनियमित रूप से हो रही बिजली कटौती हो रही है। सबसे ज्यादा करेली ,करेलाबाग खंड में यह अंधाधुंध बिजली कटौती न केवल आम जनमानस के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, बल्कि विद्यार्थियों की पढ़ाई, व्यापारिक गतिविधियाँ और दैनिक जीवन भी इससे गंभीर रूप से प्रभावित हो रहे हैं। विशेषकर शाम और रात के समय की कटौती के कारण छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे मीरापुर. करेली झूंसी, तेलियरगंज,.अटाला. दरियाबाद. चौक. बलुआ घाट. नैनी. एवं पूरे शहर में में यह समस्या लगातार बनी हुई है और जनता में आक्रोश की भावना बढ़ रही है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से. परशुराम चौहान. मोहम्मद मुस्तकीम. एडवोकेट आसिफ फारुकी. एडवोकेट जफर अली. मोहम्मद हन्जला. विकास चौरसिया एडवोकेट. आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad