प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेल रोड पुलिस चौकी से 200 मीटर पहले सोमवार सुबह सड़क किनारे एक फुटपाथ दुकानदार का शव पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शव को पीएम हाउस भेज दिया। मृतक की पहचान कल्लू (45) के रूप में हुई। आसपास के फुटपाथ दुकानदारों ने बताया कि वह यही पास में चाय नाश्ते की दुकान लगाया करता था, लेकिन महाकुंभ के दौरान उसकी दुकान हटा दी गई थी। इसके बाद वह वहीं पास मैं विश्वविद्यालय के बने दो खाली पड़े कमरों में रहा करता था। वह कहां का रहने वाला है यह किसी को पता नहीं है। वह यहीं पर बीते एक साल से दुकान लगाकर अकेले ही रहा करता था। इंस्पेक्टर नैनी ब्रिज किशोर गौतम ने बताया कि आसपास के दुकानदारों ने मृतक का नाम कल्लू बताया है। उसके पास से किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। मृतक के सिर पर गंभीर चोट पाई गई है। घटना की जांच करते हुए मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।