मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजारोड बाजार स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व. पंडित बद्रीनाथ तिवारी की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान जुटे समाजिक प्रतिष्ठित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उरुवा के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू गौतम ने अंगवस्त्र पहनाकर मेजा मंडल के उज्जवल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
बताया गया कि स्व. पंडित बद्रीनाथ तिवारी ने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने का काम किया और बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज की स्थापना की। जिससे कई वर्षों से उक्त इंटर कॉलेज में पढ़कर कई छात्र देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बिजली के क्षेत्र में जल निगम विभाग सहित कई अन्य विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनका कार्य सराहनीय रहा है।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा पप्पू गौतम, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्नन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष शैलेश पाण्डेय, नगर पंचायत अध्यक्ष सिरसा विपिन केशरी, राना केशरी, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष राहुल तिवारी, इंटर कॉलेज के संरक्षक नीरज तिवारी, समाजसेवी विनय शुक्ला, संजय तिवारी, आशीष सिंह, पप्पू सिंह, मनीष तिवारी, संदीप तिवारी, राजेश यादव, साधु शुक्ला, राजन कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।