प्रयागराज (राजेश सिंह)। गंगानगर के हंडिया थाना क्षेत्र के टेला गाँव स्थित गंगा घाट में स्नान करने गया किशोर गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची हंडिया पुलिस शव को कब्जे ले लिया। जहां परिजनों सहित ग्राम प्रधान व गांव के संभ्रांत लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सूपूर्द कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना क्षेत्र के टेला गांव निवासी राजाराम धइकार का इकलौता 14 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार धइकार मंगलवार सुबह 9:00 बजे अन्य कुछ साथियों के साथ टेला गंगा घाट पर स्नान करने गया था, जहां थोड़ी देर बाद घर पर सूचना मिला कि सुशील गंगा में डूब गया है। डूबने की सूचना मिलते हैं गांव के तमाम लोग गंगा घाट पर इकट्ठा हो गए, जहां कुछ लोगों ने गंगा में छलांग लगा दी और घंटो मशक्कत के बाद सुशील के शव को किसी तरह बरामद किया गया। तब तक सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम व हंडिया पुलिस भी मौके पर आ गई। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को कब्जे में लेने का भरकस किया, मगर परिजनो ने शव का पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रहे। परिजनों का कहना था कि आज ही हमारे पड़ोसी के घर शादी है इसलिए पोस्टमार्टम नहीं करना चाहते हैं। वही ग्राम प्रधान सहित गांव के संभ्रांत लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर परिजनों को सूपूर्द कर दिया। पिता राजाराम ने बताया कि मेरे पत्नी समिता देवी की दिमागी संतुलन ठीक न होने के कारण बच्चे का देखभाल भी हमें ही करना पड़ता था। जो अब इस दुनिया में नहीं रहा। जबकि सुशील मेरा इकलौता बेटा था। उन्होंने बताया मेरे पड़ोस में शादी पड़ी है जहां आज बरात जानी है जिससे घर पर तमाम रिश्तेदार भी जूटे है और उन्ही कुछ बच्चों के साथ सुशील भी गंगा स्नान करने गया था, जो गंगा मां का आहार बन गया। बहरहाल इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।