"हर रविवार की सुबह, एक नई उम्मीद, सरोजनीनगर में जनतंत्र को जीवंत बना रहे: डॉ. राजेश्वर सिंह"
"120 सप्ताह, अनवरत संवाद - जनता के विश्वास की जीत जनसुनवाई शिविर"
"जनता की चौखट पर जनप्रतिनिधि - 120 हफ़्तों की निष्कलंक सेवा यात्रा"
लखनऊ (दिवाकर सिंह)। सियासत के गलियारों में जहां वादे अक्सर खो जाते हैं, वहीं सरोजनी नगर में हर सप्ताह जनता की चौखट पर पहुँचने वाली एक परंपरा ने लोकतंत्र को नया जीवन दिया है। यह परंपरा है 'आपका विधायक - आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर की, जिसे सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में 120 सप्ताहों से निरंतर चलाया जा रहा है। इस रविवार काशीराम कॉलोनी, सदरौना में 120वें शिविर का आयोजन हुआ, जहाँ समस्याओं के समाधान, प्रतिभाओं के सम्मान और जनसेवा के संकल्प का फिर एक बार सशक्त मंच बना।
जन समस्याओं का समाधान
शिविर में पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, नाली निर्माण, विद्युत आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित लगभग 35 जनसमस्याएं दर्ज की गईं। इनमें से अधिकांश मामलों में तत्काल आवश्यक दस्तावेज भरवाकर प्रक्रियागत कार्यवाही आरंभ की गई, जबकि कुछ प्राथमिक समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया गया।
गाँव की शान - प्रतिभाओं का सम्मान
'गाँव की शान' पहल के तहत क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर काजल (85%) और दिव्यांश (82%) तथा हाईस्कूल परीक्षा में नंदिनी शाह (85%) और हर्षित तिवारी (84%)को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
सेवा में संवेदना: 'तारा शक्ति निःशुल्क रसोई'
शिविर के दौरान उपस्थित क्षेत्रवासियों के लिए ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से स्वच्छ, ताज़ा और पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई, जो सेवा और आत्मीयता का अनोखा संगम रहा।
जन सहभागिता की परंपरा
इस अभिनव पहल ने 120 सप्ताहों में यह सिद्ध किया है कि जब जनप्रतिनिधित्व केवल शासकीय दायित्व नहीं, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व बन जाए, तब राजनीति जनभावनाओं का प्रतिबिंब बन जाती है।