प्रयागराज (राजेश सिंह)। नवोदय विद्यालय समिति की ओर से रविवार को आयोजित लैब असिस्टेंट परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वाले तीन अभ्यर्थियों को एसटीएफ लखनऊ और थरवई पुलिस की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। इन लोगों के पास से तीन प्रवेश पत्र, तीन उत्तर पुस्तिकाएं, तीन ब्लूटूथ डिवाइस और दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।
क्षेत्र के स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल में की गई, रविवार दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा चल रही थी। पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में हाईटेक तरीकों से नकल करने की योजना बना रहे हैं।
एसटीएफ और थरवई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान तीन अभ्यर्थियों के कान में ब्लूटूथ डिवाइस मिले।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान शिवम सिंह पुत्र यशवंत सिंह निवासी पंडिला, थाना थरवई; हरिकेश यादव (24) पुत्र हरिहर यादव निवासी चक्ररा, थाना बलुआ, जिला चंदौली; और अंजली मौर्य पत्नी राहुल मौर्य निवासी बंसीपुर, थाना मिर्जामुराद जिला बनारस के रूप में हुई है।
पुलिस टीम ने तीनों परीक्षार्थियों से सख्ती से पूछताछ कर थाने लाया और परीक्षार्थियों में पूछताछ के दौरान बताया कि उपरोक्त पद के लिए 10-10 लाख रु में नकल की बात हुई थी।
सोमवार को सभी तीनों आरोपियों के विरुद्ध थरवई थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 3, 4, 10, 11 तथा 3/8 बीएनएस आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस और एसटीएफ की इस कार्रवाई से परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है।
इस मामले में इंस्पेक्टर थरवई अरविंद कुमार गौतम का कहना है कि इस परीक्षा में नकल माफियाओं के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।