वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम के किनारे खड़ी एक नाव में सोमवार को एक विशाल अजगर निकलने से अफरातफरी मच गई। नाविक नौकायन के लिए सवारियों को नाव में बैठा रहा था। कई लोग नाव में सवार हो गए थे। इसी बीच किसी की नजर अजगर पर पड़ी तो चीख पुकार मच गई। नाव में सवार लोगों की चीख सुनकर आसपास के नाविक और श्रद्धालु जमा हो गए। नाव में सवार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। नाव में अजगर होने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। कुछ देर में रेक्यू टीम पहुंच गई और अजगर को रेस्क्यू किया। करीब 10 फीट का अजगर नाव से बाहर निकाला गया तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। रेस्क्यू टीम ने अजगर को ले जाकर जंगल में छोड़ दिया।