Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरने में सात रेलकर्मी निलंबित, दिल्ली-हावड़ा रूट पर मांडा में हुई थी घटना

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर मांडारोड रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मालगाड़ी की शंटिंग के दौरान एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए थे। इस घटना को रेलवे प्रशासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए अपने सात कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मचारियों में लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, दो प्वाइंटमैन और एक जूनियर इंजीनियर शामिल हैं।
हादसा शनिवार रात करीब 9.40 बजे अप लूप लाइन पर हुई थी। बताते है कि मालगाड़ी को साइड लाइन पर ले जाया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पटरियों के बीच चेन गुटका नहीं लगाया गया, जिसके कारण वैगन पटरी से उतर गया।रेल कर्मियों ने लगभग चार घंटे की मेहनत के बाद हैंड मशीन की मदद से वैगन को वापस पटरी पर चढ़ाया। अच्छा यह रहा कि घटना मेन लाइन पर नहीं हुई, वरना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग बाधित हो सकता था।
जांच में अन्य अनियमितताएं भी सामने आईं हैं। सेटिंग आर्डर बुक में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर द्वारा रिसीविंग न करना तथा दुर्घटना के बाद रिकार्ड में हेरफेर की कोशिश की गई। उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में विभागीय जांच जारी है और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये हुए निलंबित

- सेवा लाल (स्टेशन अधीक्षक)

- अनुज कुमार मिश्रा (स्टेशन मास्टर)

- पवन कुमार (प्वाइंटमैन)

- रमाशंकर (प्वाइंटमैन)

- सर्वेश कुमार (जूनियर इंजीनियर)

- अरविंद कुमार यादव (ट्रेन मैनेजर)

- डीके गुप्ता (लोको पायलट)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad