मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। इलाकाई थाना क्षेत्र के मनू का पूरा गांव के समीप प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर सोमवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से उसे तत्काल सीएचसी रामनगर भिजवाया गया जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। सूत्रों की मानें तो पैदल जा रहा युवक नशे में था।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के कुखुडी गांव निवासी देवेंद्र सरोज उर्फ दीवान पुत्र राजेन्द्र सरोज सोमवार देर शाम मेजा थाना क्षेत्र के मनू का पूरा गांव के समीप पैदल ही जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी रामनगर भिजवाया, जहां डाक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देते हुए लिखा-पढ़ी की कार्रवाई किया। बताया गया कि देवेन्द्र सरोज उर्फ दीवान विभिन्न बसों पर रहकर खलासी का काम करता था और वह नशे का आदी भी था।