मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वृक्षों की अंधाधुंध कटान से पर्यावरण असंतुलित हो गया है ऐसे में समाज के हर व्यक्ति को वृक्षारोपण करना आवश्यक है। वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संतुलन का बचाया जा सकता है। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व इलाहाबाद लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी ने सोमवार को उरूवा विकास खंड अंतर्गत आधा दर्जन गांवों में डीजीएस ग्रुप के द्वारा चलाये जा रहे 51 हजार वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलत होकर फलदार वृक्ष का रोपण के दौरान उपस्थित लोगों के समक्ष व्यक्त किया।
सोमवार को समाजसेवक व भारतीय जनता पार्टी के नेता इंद्रदेव शुक्ल उर्फ राजू भैया टीम व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा 51 हजार वृक्षारोपण के लक्ष्य के सापेक्ष उरूवा विकास खंड के आधा दर्जन गांवों घूघा, सिकरा, टाई सरैया, तिवारी का पुरा, उंचडीह बाजार, खदरहन पूरा, चुप्पेपुर में वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, युवा भाजपा नेता डॉक्टर अमरेश तिवारी, सुब्बा लाल, ओम प्रकाश मिश्रा, शिवम दुबे सहित अन्य समाजसेवी लोग मौजूद रहे।