ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना क्षेत्र के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। वर्षों से लंबित मांग को पूरा करते हुए करछना मुख्यालय से पांच अलग-अलग रूटों पर सिटी बस सेवा की शुरुआत की गई। स्थानीय विधायक ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। और समर्थकों के साथ शुरुआत हुई बस में बैठकर खुद यात्रा की.इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम) करछना, परिवहन विभाग के एआरएम सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इस बस सेवा से धंधुआ घाट, कोहड़ारघाट, पनासा, भगनपुर और करमा जैसे ग्रामीण इलाकों को अब मुख्यालय से सीधी और सुलभ परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे खासकर विद्यार्थियों, कामकाजी लोगों, महिलाओं और बुजुर्गों को बड़ी राहत मिलेगी।
ये हैं नए सिटी बस रूट:
धंधुआ घाट – बराव – कौवा – करछा
कोहड़ारघाट – धरवारा – भड़ेवरा – रोकड़ी – प्रयागराज
पनासा – बेंदो – प्रयागराज
भगनपुर – भीरपुर – प्रयागराज
करमा – बालापुरा – छिवकी
बस सेवा शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान ज़िला अध्यक्ष राजेश शुक्ला, प्रधान संघ अध्यक्ष अवतार किसन सिंह (दादू), पूर्व ज़िला अध्यक्ष विनोद प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा ज़िला अध्यक्ष सुधाकर पांडेय,विनय पांडेय, प्रमोद तिवारी, भोला भारतिया, अनुसूचित मोर्चा ज़िला अध्यक्ष राजमणि पासवान, पंकज पांडेय(निदौरी), बृजेश मौर्य, परमानंद मौर्य, सुरेश पांडे, धीरू तिवारी, चंदन शुक्ला, शीतला निषाद, शिव गणेश पटेल, हंसराज पटेल, भाजपा के पांच मंडल अध्यक्ष, ज्ञान सिंह पटेल, रमेश द्विवेदी, शिवेंद्र सिंह, योगेंद्र शुक्ला, अजय सिंह,प्रदीप पांडे समेत कई अन्य मौजूद रहे।