प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार के आदेशानुसार (12) बारह जनपदों के विधि छात्र-छात्राओं का समर इंटर्नशिप कार्यक्रम (जोनल) प्रशिक्षण का समापन जनपद न्यायालय परिसर में विधिक शिविर लगा कर आयोजित किया गया। इस अवसर पर (12) बारह जनपदों के विधि छात्र-छात्राएं व प्रयागराज के समस्त विधि कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ,कर्मचारी व समस्त लीगल एड डिफेंस काउंसिल उपस्थित रहे । समापन कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को प्रोजेक्ट को अंक प्रदान करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सुश्री सुभाषिनी त्रिपाठी, विधि छात्रा वाराणसी को प्रोजेक्ट में सर्वाधिक अंक प्रदान किया गया।
समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा समस्त विधि छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप कार्यक्रम के महत्व तथा नालसा द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया व भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रदान की गई। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।