Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बिजली विभाग और स्थानीय लाइनमैन से नाराज उपभोक्ताओं ने माण्डा थाने में दिया ज्ञापन

sv news


माण्डा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। उमस भरी गर्मी में माण्डाखास के उपभोक्ताओं को समय से बिजली न मिल पाने से भारी आक्रोश व्याप्त है।  उपभोक्ताओं का कहना है कि सबसे ज्यादा बिजली की कटौती माण्डा फीडर पर होती है। यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ब्लॉक, थाना, बीआरसी, पशु चिकित्सालय, पॉलीटेक्निक कालेज, इण्टर कालेज व डिग्री कालेज होने के बावजूद भी यहाँ की बिजली व्यवस्था सही नही है। 

ग्रामीणों का कहना है कि माण्डा फीडर पर सबसे ज्यादा शट- डाउन लाइनमैन द्वारा निजी स्वार्थ के लिये लिया जाता है। अन्य गांवों में बिजली आने के बाद भी माण्डा खास अक्सर अँधेरे में डूबा रहता है, जिसके चलते कई घरों के बच्चे,बूढ़े व बीमार लोगों का हाल बेहाल हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ कभी भी सभी फेस  एक साथ नही चले,हमेशा एकाक फेस खराब ही रहता है।

 स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि बिजली न रहने पर लाइनमैन और कोई जिम्मेदार अधिकारी फोन नही उठाते  और पावरहाउस जाने पर वहाँ से भी पलायन कर जाते हैं। माण्डा खास के उपभोक्ताओं का कहना है कि इस निरंकुश रवैये और शौतेले व्यवहार से यहाँ की जनता त्रस्त हो चुकी है। अगर यही मनमानी चलती रही तो हमलोग उच्चाधिकारियों के यहाँ शिकायत करेंगें और जरूरत पड़ी तो आमरण अनशन करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad