मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार की सुबह करीब नाै बजे बिजली के पोल में लगे स्टे में करंट की चपेट में आने से सुंदरम (9) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने बालक को गिरा हुआ देखकर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे बांस बल्ली के सहारे बिजली के तार से दूर किया और आननफानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सभाजीत का बेटा सुंदरम (9) घर से चौराहे पर दुकान पर सामान लेने गया था। वहां से वापस आते समय घर से 200 मीटर दूर लगे बिजली के पोल में लगे स्टे में बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसकी चपेट में वह आ गया और घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई।
कुछ देर बाद बाइक से गुजर रहे गांव निवासी सूर्यमनि और वीरेंद्र सिंह ने बच्चे को जमीन पर गिरा पड़ा देख परिजनों को सूचना देते हुए बांस के सहारे बिजली के करंट से बच्चे को दूर किया। परिजनों के साथ वे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आए जहां देखते ही चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बालक की मौत के बाद लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ से स्टे के तार को सुरक्षित करवाने को कहा है।
मृतक गांव के मवई कला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। दो भाई एक बहन में सबसे छोटा था। मां रन्नो देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली के करंट से बालक की मौत हो गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।