विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत आम जन-मानस ने उनके प्रति जताया आभार
कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। तहसील कोराव को विकसित बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के 52 लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज से पूर्व प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से रविवार को लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात करते हुए कई प्रस्ताव रखे जल्द ही प्रदेश सरकार द्वारा कार्य को पूरा करने का आश्वासन दिया गया इस दौरान उनके साथ राजेश शुक्ला, कविता यादव त्रिपाठी, सुभाष तिवारी, प्रदीप पाण्डेय साथ में शामिल रहे जिसको लेकर क्षेत्रीय विद्यायक समेत नगर पंचायत अध्यक्ष और आमजनमानस ने उनके प्रति आभार जताया है।
बता दे कि विधानसभा कोराव को सर्वागिण विकसित बनाने को लेकर रविवार को प्रयागराज के 52 लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थिति उनके आवास पर मुलाकात करते हुए कोरांव के भोगन बेलन नदी पर बने पुल को ऊंचा करने और एक नया पुल बनाए जाने, तहसील कोराव में संचालित तीन पेयजल योजना के नवीनीकरण, धनावल पेयजल योजना की शुरुआत, रामपुर और बड़ोखर के अलावा पसना या फिर बेलहट में नए पावर हाउस की स्थापना कोरांव बाजार में जाम की समस्या के दृष्टिगत बाईपास, बढ़वारी कला ग्राम पंचायत से एन एच 136 बेलन नहर के बगल से जो नारीबारी होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा को जोड़ती है सड़क का चौड़ीकरण जैसी मागों का प्रस्ताव रखा जिसे सूबे के मुखिया ने शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया जिसको लेकर क्षेत्रीय विद्यायक राजमणि कोल, नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी, मण्डल अध्यक्ष बबुआन द्विवेदी, संतरा देवी बिंद, संजय सिंह पटेल, रामकृष्ण केशरी, सचिन केशरी, शैलेश सिंह शैलू, संतलाल केशरी, जमुना प्रसाद मिश्रा, पवन सिंह, अनूप केशरी, रामाश्रय शुक्ला, बलराम द्विवेदी, के अलावा आमजनमानस ने उनके प्रति आभार जताया है।