कोरांव, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नगर पंचायत कोराव मे नवी मोहर्रम की मजलिस को हुसैन ए मजलूम को चाहने वालों ने नम आंखो से आंसू बहाते हुए करबला में ताजिया को दफ्न किया। बताते चले कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर पंचायत कोराव में हुसैन को चाहने वालों ने थाना वाली रोड पुरानी मस्जिद और कोसफरा से ताजिया उठाकर समूचे नगर पंचायत में घूमकर नम आंखो से आंसू बहाते हुए शहादत अदा कर मांडा वाली रोड पर करबला में ताजिया को दफन किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी सभासद राजकुमार केशरी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कोराव नरसिंह केसरी, राजू चतुर्वेदी, पिंटू चौबे, सोमदत्त पटेल यूसुफ सभासद ताजियादार आजाद शाह, काजू, यूसुफ, बरसाती शाह, कोदल शाह, नफीस, अयुम के अलावा इंस्पेक्टर कोराव राकेश कुमार वर्मा मय फोर्स मौजूद रहे