प्रयागराज (राजेश सिंह)। संगम तट पर लेटे हुए हनुमान मंदिर के पास बांध पर बने राधाकृष्ण गोपाल मंदिर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की तीसरी मंजिल गुरु पूर्णिमा की रात करीब 2.30 बजे गिर गई थी। इससे राधा कृष्ण गोपाल मंदिर की छत टूट गई। इस दौरान मंदिर के पुजारी विष्णु दास त्यागी फंस गए थे। छत टूटकर उनके ऊपर गिर गई थी, लेकिन लोहे के एंगल ने गिरी छत को रोक रखा था। ऐसे में मध्य प्रदेश से आए कुछ श्रद्धालुओं ने पैर पकड़कर उन्हें धीरे-धीरे घसीटते हुए बाहर निकाला। सभी पुजारी विष्णु दास त्यागी को बाल-बाल बचने को भगवान की कृपा मान रहे हैं।
बता दें कि पुजारी विष्णु दास ही राधा कृष्ण और लड्डू गोपाल की नियमित आरती और भोग पूजा नियमित करते हैं। मंदिर के महंत लक्ष्मण दास जी महाराज ने बताया कि मंदिर का जीर्णोद्धार मध्य प्रदेश के उमरिया जिले की गोपाला माई ने कराया था। मंदिर अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के अधिकारी मंदिर के जीर्णोद्धार के कार्य को आकर रोक जाते हैं। महाकुंभ के समय लक्ष्मी नारायण मंदिर की तीसरी मंजिल पर टावर लगाया गया था, जिससे छत कमजोर हुई और राधा कृष्ण मंदिर पर गिर गई। दूसरी मंजिल के भी गिरने की आशंका बनी रहती है, लेकिन छावनी परिषद कुछ नहीं कर रहा है।