सिविल लाइन्स थाने का घेराव कर अभिभावकों को छोड़े जाने की किया मांग, विरोध कर रहे छात्र नेताओं को सुपुर्द किये जाने पर मानी पुलिस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों को कम छात्र संख्या के आधार पर बंद करने एवं छात्रों को दूसरे स्कूल में मर्ज करने की योजना का सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को स्थानीय पुलिस खोज रही थी। पकड़ से बाहर छात्र नेताओं के अभिभावकों को सिविल लाइन्स पुलिस थाने उठा लाई। जानकारी मिलने पर सपा नेताओं ने थाने पर पहुंचकर पुलिसिया कार्रवाई पर विरोध जताया।सपा नेताओं एवं पुलिस के अधिकारियो से बात चीत के बाद कुछ आंदोलनकारी छात्र शिवा केसरवानी, अंशू सरकार, सद्दाम, आयुष प्रियदर्शी थाने में बुलाये गए जिसके बाद उनके अभिभावकों को छोड़ दिया गया और घटना में शामिल छात्र नेताओं पर शांति भंग की कार्रवाई की गई। हुआ यह कि सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवा केसरवानी के नेतृत्व मेंसपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सिविल लाइन्स पुलिस चौकी के सामने प्रदेशके शिक्षा मंत्री के फोटो लगे बैनर के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया था। मौके पर आई पुलिस देख छात्र नेता वहां से रफूचक्कर हो गए। देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके अभिवावकों को ही थाने उठा लाई।
थाने पहुँचने वालों में एमएलसी डॉ मानसिंह यादव, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, महानगर महासचिव रविन्द्र यादव, अमरनाथ मौर्य, संदीप यादव,अखिलेश गुप्ता,राघवेंद्र यादव, आदिल हमजा,राम अवध पाल, राजू पासी, खिन्नी लाल पासी, नवीन यादव, ओ. पी.यादव,त्रिभुवन यादव, अनिल एडवोकेट, बबलू रावत, सुधीर निषाद आदि रहे।