प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद हाईकोर्ट फ्लाईओवर के नीचे शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक और घायल महिला की मौत हो गई। एसआरएन अस्पताल में भर्ती गुलाब कली (65) निवासी गौरा कला, कौंधियारा प्रयागराज ने रविवार भोर में करीब पांच बजे दम तोड़ दिया।गुलाब कली हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं। उनके दाहिने हाथ में फ्रैक्चर और अंदरूनी चोटें थीं। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस तरह हादसे में मृतकों की संख्या अब दो हो गई है। इससे पहले एक अज्ञात वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए गुलाब कली का शव मर्चरी भेज दिया है। कार सवार युवकों की तलाश अब और तेज कर दी गई है।