बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने वृक्षारोपण कर मनाया स्थापना दिवस
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। बैंक ऑफ बड़ौदा ने "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" के नारे के साथ अपने स्थापना दिवस को मनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के 118 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक को आकर्षक, झूमर, लाइटों, व गुब्बारे से सजाया गया था। बैंक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं का मुंह मीठा कराते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर मेजारोड बाजार स्थित बद्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा मेजारोड के शाखा प्रबंधक सत्यनारायण, प्रधानाचार्य दीपक पांडेय के साथ समस्त स्टाफ ने भाग लिया।
शाखा प्रबंधक सत्यनारायण ने "वृक्ष लगाओ, जीवन बचाओ" का नारा देते हुए वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने परिसर में छायादार और औषधीय गुणों वाले वृक्ष लगाए, जिनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी कॉलेज के समस्त स्टाफ को दिलवाई। उन्होंने समस्त कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को भी अपने आस-पास वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान बैंक मैनेजर ने छात्रों के पठन-पाठन के लिए उपहार स्वरूप चार पंखे भेंट किए। कॉलेज के प्रिंसिपल के द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस दौरान रवि करन, अमित कुमार, पवन पंत, साधुराम शर्मा, अरुण कुमार, निशांत, नीरज, संकुल श्रीवास्तव, अनिल मिश्रा सहित कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।