प्रयागराज (राजेश सिंह)। ट्रेनों में यात्रियों से जहरखुरानी कर लूटपाट करने वाले दो शातिर अंतरराज्यीय अपराधियों को जीआरपी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। गोंडा जिला के थाना धानेपुर रामचरन पुरवा कुतुबगंज बाजार निवासी सोनू शुक्ला उर्फ इंद्रमणी (34) और मनोज कुमार सिंह (28) के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल, एक लैपटॉप, एक हजार रुपये नकद, अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड और एक पर्स बरामद किया है।
सीओ जीआरपी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि पिछले कई दिनों से ट्रेनों में जहरखुरानी की शिकायत मिल रही थी। इसके लिए प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में टीम बनाई गई। उक्त आरोपियों को जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह के पास बाहर से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी सोनू पर बेंगलूरु, कटनी, गोंडा, नागपुर, कटनी समेत प्रयागराज जीआरपी थाने में कुल 13 मुकदमा दर्ज है। जबकि, आरोपी मनोज पर नागपुर, कटनी, गोंडा, इंदौर, बेंगलूरू, प्रयागराज समेत अन्य जीआरपी थानों में कुल 15 केस दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ट्रेनों में यात्रियों से दोस्ती करने के बाद बिस्किट और चिप्स समेत खाद्य पदार्थों में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें खिला देते थे।
यात्रियों के बेहोश होने पर उनके कीमती सामानों को चोरी कर फरार हो जाते हैं। चोरी में मिले डेबिट कार्ड व मोबाइलों से उनके खाते से रुपये निकाल लेते थे। जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि उक्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।