मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। टोंस और गंगा नदी में आई भीषण बाढ़ गांवों के साथ ही कई स्कूलों को अपने आगोश में ले रखा है, ऐसे पठन पाठन में भारी असुविधा हो रही है।
मेजा विकास खंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खारा जो टोंस नदी के तट पर स्थित है, में कमर तक बाढ़ का पानी घुस गया है। बाढ़ का पानी स्कूल के रिकार्ड्स, मध्यान्ह भोजन सामग्री आदि पूरी तरह से भीग कर नष्ट हो गये हैं। स्कूल के अध्यापकों के अनुसार स्कूल परिसर कमर तक पानी में डूबा होने से काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ से शिक्षण कार्य पूरी तरह से बाधित है।
प्रधानाचार्य अनुराग पांडेय ने बताया की 50 प्रतिशत नुकसान जैसे कुछ ऑफ लाइन रजिस्टर, राशन का सामान नष्ट हो गये हैं।स्कूल बंद रहेगा पर समस्त स्टॉफ नजदीक के दूसरे स्कूल में उपस्थित रहेंगे।