मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। चौकी दिघिया मार्ग पर रामनगर चिरैया मोड़ के पास बेलन नहर की पुलिया की एक तरफ की ठोकर किसी वाहन की टक्कर से टूट गई है।
इस मार्ग पर भारी और छोटे वाहनों का आवागमन लगातार रहता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में मरीजों की आवाजाही भी इसी रास्ते से होती है। ऐसे में पुलिया की टूटी ठोकर कभी भी बड़ा हादसा का कारण बन सकती है।
दो दिन पहले रामनगर बिसहिजन मार्ग पर माता का पूरा गांव के सामने बेलन नहर की पुलिया पर रेलिंग न होने से एक ई-रिक्शा नहर में गिर गया था। इस हादसे में चालक घायल हुआ था।
तरवाई गांव स्थित बेलन नहर की पुलिया के दोनों ओर की रेलिंग भी काफी समय से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि कई वर्षों से पुलिया की रेलिंग टूटी हुई है। लेकिन लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
इसी तरह परानीपुर सोंराव मार्ग पर पकरी सेवार गांव के सामने स्थित पुलिया के दोनों ओर की रेलिंग भी लंबे समय से गायब है। ठोकर न होने के कारण यहां कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं।