मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। थाना क्षेत्र के कंजौली गांव के बगीचे में युवक नागेश्वर नाथ की हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी युवक अवधेश कुमार पुत्र विजय शंकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना का सफल अनावरण नहीं हो सका था। वहीं मंगलवार को थाना प्रभारी दीनदयाल सिंह ने पुलिस टीम के साथ घटना में शामिल योगेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ योगी पुत्र इंद्रमणि सिंह को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।
बताया गया कि 31 जुलाई 2025 को थाना क्षेत्र के कंजौली गांव में मृतक शराब के ठेके पर नागेन्द्र गौड़ उर्फ बुल्ले पुत्र नेब्बूलाल गौड़ निवासी ग्राम कंजौली के साथ गया था। वहीं ठेके पर मृतक का अवधेश पुत्र विजय शंकर निवासी कंजौली व नागेश्वर नाथ पुत्र रामधनी निवासी कंजौली ने उसे बगीचे की तरफ ले गए। जहां पर अवधेश व नागेश्वर नाथ शराब पी कर लड़ रहे थे और नागेश्वर नाथ को पीछे से पकड़ लिया इतने में अवधेश ने नागेश्वर नाथ को चाकू मार दिया और सभी लोग वहां से भाग गये थे।