मेजारोड, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/यूके विश्वकर्मा डीआरएक्स)। मोपेड एक्सल से सब्जी लेने मंडी जा रहे युवक की मैजिक की टक्कर से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर चौराहा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू केसरवानी (18) पुत्र देवीशंकर उर्फ बड़कऊ केसरवानी सब्जी की दुकान चलाता है। प्रतिदिन वह बीरपुर से मेजा रोड स्थित नवीन मंडी से सब्जी लेने आता था। आज सोमवार को भी सुबह वह अपनी एक्शल मोपेड से सब्जी लेने मंडी आ रहा था। टिकुरी स्थित पहलवान ढाबा के सामने पहुंचा था कि मेजा रोड की तरफ से तेज रफ्तार में जा रही मैजिक जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोपेड चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर इलाकाई पुलिस और परिजन घटना स्थल पर पहुंच गये थे।