भोलेनाथ के जयकारों के बीच हो रहा जलाभिषेक
प्रयागराज (राजेश सिंह)। भगवान शिव-भोलेनाथ के जयकारों के बीच सावन के चौथे सोमवार पर संगम नगरी प्रयागराज आस्था में डूबी नजर आई।
चौथे सोमवार पर सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आ रही है। शिव भक्त श्रद्धालु मंदिरों में भोलेनाथ का दर्शन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
भगवान को जल - दूध और बेलपत्र चढ़ाए जा रहे हैं। प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है। सोमेश्वर महादेव, दशाश्वमेध, शिवकुटी, नाथेश्वर महादेव, पड़िला महादेव और सुजावन देव मंदिरों में सुबह से दर्शन को लाइन लगी है।
प्रयागराज में चौथे सोमवार को कांवड़ यात्रा आस्था की डोर बांधे है। बड़ी संख्या में कांवड़ियों का जत्था जल भरा भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए रवाना हो रहा है।
मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से शिवभक्तों की लगी लंबी कतार
मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से शिवभक्तों की लगी लंबी कतार
छोटा शिवभक्त अपनी छोटी से कांवड़ लेकर जलभरने घाट पहुंचा ।
प्रयागराज से लेकर वाराणसी बार्डर तक कांवड़ियों के लिए हाईवे की एक लेन अलग की गई है।
चौथे सोमवार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 20 ड्रोन से निगरानी हो रही है। साथ ही पूरे रूट पर करीब 200 सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।
क्यूआरटी के साथ पुलिस की स्पेशल टीमें रूट पर गश्त कर रही हैं। इमरजेंसी के लिए एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियों को खड़ा किया गया है। हर दो सौ मीटर के दायरे पर फोर्स मौजूद है। पुलिस अधिकारी खुद गश्त कर रहे हैं।