जिला कृषि अधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिले में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। महिलाएं सुबह से लाइन में लग रही हैं। हकीकत यह है कि किसानों के लिए भेजी जा रही खाद समितियों तक पहुंच ही नहीं रही है। बृहस्पतिवार को जिला कृषि अधिकारी ने पथरा स्थित साधन सहकारी समिति का निरीक्षण किया तो 990 बोरी यूरिया गायब मिली। सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। कोरांव तहसील में पड़ने वाली पथरा साधन सहकारी समिति पर यूरिया न मिलने से नाराज किसानों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था। बृहस्पतिवार को जिला कृषि अधिकारी केके सिंह समिति का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने बताया कि पीओएस मशीन पर यूरिया 1100 बोरी और डीएपी 750 बोरी दिखी, जबकि मौके पर 110 बोरी यूरिया और 70 बोरी डीएपी ही उपलब्ध थी। बिक्री रजिस्टर और पोर्टल की तुलना की गई तो रजिस्टर में दर्ज बिक्री की तारीखें पोर्टल पर नहीं मिलीं। बिक्री की मात्रा में बड़ा अंतर मिला। किसानों के नाम भी पोर्टल पर नहीं मिले। केके सिंह के अनुसार समिति के सचिव बालेंद्र प्रताप सिंह के खिलाफ संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक-सहकारिता को पत्र भेजा गया है। चेतावनी दी गई है कि उर्वरक वितरण केवल निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार किया जाए। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कोरांव में यूरिया खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसान सहकारी समिति कोरांव पर लंबी कतार लगी रही। दोपहर बाद दो बजे के करीब अचानक सर्वर ठप होने से परेशानी बढ़ गई। यही हाल बड़ोखर और शिकरो समिति का था। एसडीएम और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस को बुलाकर खाद का वितरण किया गया।
कोरांव की समिति पर लाइन में लगे तराव गांव के किसान शंकर लाल ने बताया कि पांच बजे भोर से ही लाइन में खड़े थे। खिड़की के पास पहुंचे तो सर्वर ठप हो गया। जीत लाल, कुसुम कली, रेखा देवी, ममता सिंह ने बताया कि बिना नहाए-खाए ही लाइन में लगे हैं। सहकारी समिति के कर्मचारी सर्वर खराब होने की बात कह कर अगूंठा नहीं लगवा रहे। किसानों ने बताया कि कोरांव समिति पर 15 दिन बाद यूरिया खाद पहुंची है। आरोप लगाया कि बुधवार को खाद होने के बावजूद भी वितरण नहीं किया। बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे के बाद समिति खुली तो किसानों की लंबी लाइन थी। कोरांव में कई एग्रो व इफको के नाम से केंद्र खोले गए हैं, महंगे दाम पर यूरिया दी जा रही है। गाढ़ा गांव के पंकज सिंह, रामधनी व बरौहा गांव के किसान राम शंकर दुबे ने बताया कि केंद्र संचालक 500 रुपये प्रति बोरी खाद दे रहे हैं।
एक-दो दिन के भीतर सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल जाएगी। जो निजी दुकानदार महंगे रेट में यूरिया खाद बेच रहे हैं। उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - संदीप तिवारी, एसडीएम कोरांव
