प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में बिहार से दिल्ली जा रही ट्रेन में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पूर्णिया, बिहार के दहवाली सिंघिया निवासी रवि लाल के रूप में हुई है। रवि दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था।
परिवार के सदस्य प्रमोद कुमार ने बताया कि रवि बुधवार को बिहार से दिल्ली के लिए निकला था। यात्रा के दौरान उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों को सूचना दी। चिकित्सक के पहुंचने से पहले ही रवि की मृत्यु हो गई। प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रेल प्रशासन और जीआरपी मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस इसे प्राकृतिक मौत मान रही है।
ग्रामीणों के अनुसार रवि मेहनतकश और मिलनसार स्वभाव का युवक था। स्थानीय लोगों ने लंबी दूरी की ट्रेनों में नियमित स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की मांग की है। जीआरपी इंस्पेक्टर के मुताबिक, मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।
