मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बारावफात जुलूस के मद्देनजर डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने शुक्रवार को मेजा, मांडा और करछना सहित यमुनानगर जोन का निरीक्षण किया। क्षेत्र के जुलूस मार्गों पर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान डीसीपी विवेक चन्द्र यादव ने सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जुलूस मार्ग का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने। अनुशासन के साथ ड्यूटी करने और संवेदनशीलता दिखाने के निर्देश दिए। डीसीपी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस हर स्थिति में कानून-व्यवस्था कायम रखने और शांति बनाए रखने के लिए पूरी तरह तत्पर है। इस दौरान डीसीपी ने मेजा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर, सिरसा व मांडा थाना क्षेत्र के भारतगंज में निरीक्षण किया और शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया। पुलिस बल की मौजूदगी से लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रही और जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस दौरान मेजा में मेजा पुलिस और मांडा में मांडा पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आई।