प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई सोने की चेन, नकदी और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।
घटना 8 सितंबर 2025 की है। पूनम द्विवेदी अपने बच्चों को झिलमिल कॉलोनी में ट्यूशन छोड़ने गई थीं। इसी दौरान नीली अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन लूट ली थी।
पीड़िता के ससुर कमलेश द्विवेदी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शनिवार को पुलिस और एसओजी की टीम ने फूलमंडी से अरैल जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में उमाशंकर जायसवाल और संतोष कुमार रावत शामिल हैं। उमाशंकर जायसवाल डंडिया अल्लापुर का रहने वाला है, जबकि संतोष कुमार रावत गयासुद्दीनपुर ट्रांसपोर्ट नगर का निवासी है।
आरोपियों से पूछताछ में लूट की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने इनके पास से लूटी गई सोने की चेन, 910 रुपए नगद, घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, दो अवैध देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
इस कार्रवाई में एसओजी प्रभारी यमुनानगर दरोगा नवीन कुमार सिंह मय एसओजी टीम व थाना प्रभारी नैनी बृजकिशोर गौतम, दरोगा विपिन कुमार, दरोगा बृजेश यादव, दरोगा धर्मेन्द्र यादव सहित नैनी थाने की पुलिस टीम मौजूद रही।