प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान अनुभव उर्फ ईशू रावत के रूप में हुई। वह प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, एक देशी तमंचा 12 बोर और एक खोखा कारतूस बरामद किया।
घटना हाईटेक सिटी सड़वा के पास की है। पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इसमें अनुभव घायल हो गया।
पूछताछ में अनुभव ने बताया कि फरार साथी का नाम एमी है, जो करेली का रहने वाला है। दोनों पैसों की जरूरत पड़ने पर मिलते और चोरी या लूट की योजना बनाते थे। बरामद मोटरसाइकिल एमी लेकर आया था।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह, सत्यपाल सिंह, नितेश सिंह, हरिओम सिंह, रजनेश शर्मा और कांस्टेबल रामआधार व पवन मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।