मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता मेजा क्षेत्र के खानपुर स्थित श्रीनाथ तिवारी इंटर कॉलेज में 17 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
कालेज के प्रबंधक पंकज तिवारी ने बताया कि प्रकाश चंद्र जुगमंदर दास अग्रवाल लोकहित ट्रस्ट इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यमुनापार क्षेत्र के सभी माध्यमिक विद्यालयों और इंटर कॉलेजों के छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। आयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता से क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। इससे बच्चों का उत्साह बढ़ेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को 16 सितंबर तक व्हाट्सएप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों से अपने छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया है।
