जिस बच्चे को ले जा रहे थे हास्पिटल उसकी मौत
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज के भाई की कार हुई दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
देर रात देवव्रत महाराज जी के मासूम बेटे की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे अस्पताल में इलाज हेतु ले जाया जा रहा था। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम बेटे की मृत्यु रास्ते में हो चुकी थी वह पहली गाड़ी में था। वहीं दूसरी गाड़ी उनके भाई शिवम शुक्ला वह परिवार के अन्य सदस्य थे। वह गाड़ी स्टेरिंग फेल हो जाने की वजह से फाफामऊ मलाक हर हर गोल चौराहे से जा टकराई महाराज देवव्रत जी के भाई की हालत गंभीर है ।
प्रयागराज के फाफामऊ थाना क्षेत्र के मालक हरहर चौराहे पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत के छोटे भाई शिवम शुक्ला की गाड़ी का हुआ दुर्घटना। दुर्घटना में शिवम शुक्ला बुरी तरीके से घायल सर में लगी है चोट।
पूरा मामला प्रयागराज के मालक हरहर इलाके का है जहां पर प्रसिद्ध कथा वाचक देवव्रत होलागढ़ में कथा वाचन के कार्यक्रम में मशगूल थे। कथा वाचन के दौरान उनके 9 वर्षीय पुत्र की तबीयत अचानक खराब हो गई जिसको लेकर दो गाड़ियों में लोग शहर की तरफ निकले। इसी बीच पीछे चल रही गाड़ी का स्टीयरिंग व्हील जाम हो गया और गाड़ी में अपना नियंत्रण खो दिया इसके बाद मालक हरहर चौराहे पर बने गोल सर्कल पर गाड़ी सीधे जाकर टकरा गई। जिससे कथावाचक देवव्रत के छोटे भाई शिवम शुक्ला बुरी तरीके से घायल हो गए उनके सर पर काफी गहरी छोटे आई है एवं उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
