Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

गणेशोत्सव: लोक कलाकारों के भजन पर भक्तों ने लगाया जयकारा

 

sv news

मांडा प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। लोक कलाकारों के भजनों के मध्य पूरी रात मांडा खास गणेशोत्सव पंडाल में तमाम भक्त गणपति बप्पा का जयजयकार करते रहे। कार्यक्रम में महिलाओं की भी काफी भीड़ रही। भारी भीड़ नियंत्रित करने के लिए इंस्पेक्टर मांडा के नेतृत्व में मांडा पुलिस भी एहतियातन तैनात रही। 

sv news

श्री गणपति पूजनोत्सव प्रांगण माण्डा खास में बुधवार रात भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें बाहर से बुलाये गये लोक कलाकार व भजन  गायक अमित मिश्रा, अमित पांडेय व राहुल शुक्ल की टीम ने पूरी रात भजन व लोकगीतों से गणपति बप्पा के जयजयकार हेतु भक्तों को मजबूर किये रखा।  

sv news

कार्यक्रम में पूर्व  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रयागराज व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मांडा अशोक सिंह , जनसेवक व भाजपा नेता इंद्रदेव (राजू) शुक्ला , समाजसेवी रामकृष्ण त्रिपाठी , अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी महामंत्री बार एसोसिएशन मेजा, माण्डा भाजपा मण्डल अध्यक्ष लीलावती गुप्ता , महामंत्री रामबली मौर्य , अमरेश मिश्रा , मनोज गुप्ता , प्रिंस सिंह , विजयकांत पाण्डेय , आशुतोष तिवारी ,शुभम त्रिपाठी,नीरज द्विवेदी ,विजय द्विवेदी सहित तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। रात का कार्यक्रम होने के कारण माण्डा थाने के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह , दरोगा चंद्रपाल सिंह भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कर्मियों संग एहतियातन डटे रहे। संचालन शशिभूषण द्विवेदी व प्रिय दर्शन पांडेय ने किया। कार्यक्रम के समापन पर गणेश पूजनोत्सव समिति मांडा खास के अध्यक्ष विशाल द्विवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि शुक्रवार को हवन व भंडारा तथा शनिवार को राजापुर तालाब में विधि विधान के साथ गणपति के मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad