एनटीपीसी स्वर्ण जयंती व शिक्षक दिवस पर मेजा ऊर्जा निगम द्वारा पूर्व सहयोगियों का सम्मान समारोह
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। एनटीपीसी के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं शिक्षक दिवस के अवसर पर मेजा ऊर्जा निगम प्रा. लि. (एमयूएनपीएल) द्वारा एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मेजा ऊर्जा निगम एवं अपराजिता महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा चट्टोपाध्याय, वरिष्ठ महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय ने अपने संबोधन में कहा कि “यह समारोह केवल सम्मान का अवसर नहीं, बल्कि कृतज्ञता का प्रतीक है। हमारे पूर्व सहयोगियों की विरासत और सीख ही एमयूएनपीएल एवं एनटीपीसी को भविष्य में और ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
समारोह में एनटीपीसी परिवार के गौरव – पूर्व सहयोगियों एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि ये पूर्व सहयोगी ही संगठन के ध्वजवाहक और मार्गदर्शक हैं, जिन्होंने अपने अनुशासन और समर्पण से एनटीपीसी को भारत की सबसे बड़ी ऊर्जा कंपनी के रूप में स्थापित किया।
कार्यक्रम में एनटीपीसी की 50 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर आधारित लघु फ़िल्म तथा एमयूएनपीएल की प्रगति की कहानी की एक वृत्तचित्र प्रदर्शित की गई। साथ ही वरिष्ठ सदस्यों ने अपने अनुभव व सीख साझा किए, जिन्हें नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।
समारोह का समापन सभी आमंत्रितों के प्रति आभार ज्ञापन, समूह चित्र और “जय हिन्द, जय एनटीपीसी, जय एमयूएनपीएल” के उद्घोष के साथ हुआ।