मैच के बाद विरोधी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ
नई दिल्ली। भारत ने रविवार को एशिया कप 2025 में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 31 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी। भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहलगाम हमले के बाद पहली बार आमने-सामने थे, जिसमें सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने बाजी मारी।
इस मुकाबले में सबसे ज्यादा ध्यान मैच के बाद की हरकत ने आकर्षित किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया और अपने-अपने पवेलियन लौट गए। बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।
सूर्या ने जड़ा विजयी छक्का
बता दें कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपना बर्थ-डे बेहद स्पेशल मनाया और विजयी छक्का जमाया। सूर्या ने सुफियान मुकीम की गेंद पर मिडविकेट के ऊपर से छक्का जमाया। भारतीय कप्तान ने 37 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए। भारतीय टीम इस जीत के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष पर बरकरार है।
भारतीय सेना को समर्पित जीत
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान पर मिली जीत को सेना को समर्पित किया। सूर्या ने मैच के बाद कहा, श्हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।
मैच का हाल
बता दें कि दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए। जवाब में भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इस जीत से भारत को 2 अंक मिले। इससे पहले भारत ने यूएई को 9 विकेट से मात दी थी। सूर्या की टीम दो मैचों में 4 अंक के साथ ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर काबिज है।
‘हम पहलगाम पीड़ितों के साथ हैं’
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान को पटखनी के बाद सेना को समर्पित की जीत
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर पाकिस्तान को हराया और भारत को एशिया कप-2025 के सुपर-4 में लगभग पहुंचा दिया। 14 सितंबर सूर्यकुमार का जन्मदिन है और इस दिन उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। जीत के बाद सूर्यकुमार ने ऐसा बयान दिया जिसने सभी को प्रभावित कर दिया।
भारत में इस मैच का काफी विरोध हो रहा था और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमला था। पूरे देश में बीसीसीआई और सरकार के साथ-साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी आड़े हाथों लिया जा रहा था। मैच के बाद सूर्यकुमार ने देश के नाम मैसेज दिया।
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि वह पहलगाम हमले के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और अपनी सेना का सम्मान करते हैं जिन्होंने जांबाजी से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था। सूर्यकुमार ने कहा, ष्हम पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार वालों के साथ खड़े हैं और उनके साथ संवेदना व्यक्त करते हैं। हम आज की अपनी इस जीत के अपनी सेना को समर्पित करना चाहते हैं।
सूर्यकुमार ने इस मैच में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 37 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा। उनके अलावा अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 और तिलक वर्मा ने 31 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली।
परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट
सूर्यकुमार का 14 सितंबर को जन्मदिन है और इस दिन टीम ने उन्हें जीत का तोहफा दिया है। सूर्यकुमार जब प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आए तो पूरे स्टेडियम में हैप्पी बर्थडे के नारे लग रहे थे। उनका इंटरव्यू लेने वाले संजय मांजरेकर भी उनको विश कर रहे थे। इस बारे में सूर्यकुमार ने कहा, ष्मैं अंत तक टिके रहना चाहता था। ये शानदार जीत है और भारत को परफेक्ट रिटर्न गिफ्ट। हमारी पूरी टीम ने इसे एक आम मैच की तरह लिया था।