प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान मिशन शक्ति 5.0 के क्रम मे मिशन शक्ति केन्द्र, थाना करछना कमि0 प्रयागराज टीम द्वारा समूह से संबंधित महिलाओं को जागरूक किया गया । सोमवार को पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन तथा पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद यादव के कुशल पर्यवेक्षण में नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान "मिशन शक्ति 5.0" के तहत प्रभारी निरीक्षक करछना, मिशन शक्ति टीम, साइबर सेल में नियुक्त म0उ0नि0 द्वारा समूह से संबंधित महिलाओं को गणेश गेस्ट हाउस ग्राम भीरपुर थाना करछना में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरो के बारे में जानकारी दी गयी ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्रमश: इन्हे निम्न के संबंधित में भी जानकारी भी दी गई
थाना स्थानीय की म0उ0नि0 वन्दना सिंह व म0उ0नि0 शिल्पी द्वारा कानून व राज्य की विधि व्यवस्था की जानकारी दी गयी तथा अपराध होने की स्थिति एवं परिस्थिति में की जाने वाली रोकथाम कार्यवाही से अवगत कराया गया ।
म0उ0नि0 ईशा विमल द्वारा राज्य सरकार द्वारा पुलिस को प्रदत्त संसाधन से अवगत कराया गया । म0उ0नि0 वन्दना सिंह द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे पुलिस हेल्प लाइन नं0 112, अन्य हेल्प लाइन नं0 जैसे - वुमन पावर हेल्प लाइन नं0 1090, घरेलू हिंसा हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेन्स सेवा 108, साइबर क्राइम हेल्प लाइन 1930 आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।
म0उ0नि0 शिल्पी, म0का0 सुमन चौहान द्वारा साइबर अपराध तथा उनसे बचने के उपाय एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में समूह की महिलाओं को जानकारी प्रदान की गयी ।
जागरूक करने वाली पुलिस टीम का विवरण
प्र0नि0 अनूप सरोज, म0उ0नि0 वन्दना सिंह,म0उ0नि शिल्पी म0उ0नि0 ईशा विमल,का0 नागेन्द्र चौहान,म0का0 निर्मला चौहान म0का0 सुमन चौहान, थाना करछना कमिश्नरेट प्रयागराज ।
