प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर पश्चिम व्यापारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में सपा के नेता रहे एवं पूर्व सांसद शैलेंद्र और पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना भी शामिल रहे। इन दोनों ही नेताओं की सीएम से हुई मुलाकात को लेकर तमाम तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। शैलेंद्र तीन बार सांसद रह चुके हैं। इसी तरह उनके भाई सत्यवीर मुन्ना भी सोरांव सुरक्षित सीट से विधायक रह चुके हैं। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले शैलेंद्र एवं सत्यवीर की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
हालांकि प्रतिनिधिमंडल में शामिल महासंघ के महामंत्री धनंजय सिंह पटेल का कहना है कि मंडल के संरक्षक के तौर पर दोनों ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान सीएम से कहा गया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों के पुराने आवासीय भवनों के स्वामियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर रहा है। इनमें कहा गया है कि भवनों में आंशिक व्यावसायिक गतिविधियों के कारण अवैध निर्माण मानते हुए गिराया जा सकता है। सीएम से मांग की गई कि पीडीए के जोनल अधिकारी द्वारा जारी नोटिसों को निरस्त करने का निर्देश दिया जाए। मुलाकात के दौरान दिनेश केसरवानी, राजेश गुप्ता, अतुल केसरवानी आदि मौजूद रहे।
